Posts

Showing posts from October, 2017

बैठ जाता हूं मिट्टी पे अक्सर | हरिवंशराय बच्चन | Ajay Pandey

Image
Ajay Pandey on the bridge separating Siraha and Saptari District Nepal बैठ जाता हूं मिट्टी पे अक्सर ... क्योंकि मुझे अपनी औकात अच्छी लगती है .. मैंने समंदर से सीखा है जीने का सलीक़ा , चुपचाप से बहना और अपनी मौज में रहना ।। ऐसा नहीं है कि मुझमें कोई ऐब नहीं है पर सच कहता हूँ मुझमे कोई फरेब नहीं है जल जाते हैं मेरे अंदाज़ से मेरे दुश्मन क्यूंकि एक मुद्दत से मैंने न मोहब्बत बदली और न दोस्त बदले .!!. एक घड़ी ख़रीदकर हाथ मे क्या बाँध ली .. वक़्त पीछे ही पड़ गया मेरे ..!! सोचा था घर बना कर बैठुंगा सुकून से .. पर घर की ज़रूरतों ने मुसाफ़िर बना डाला !!! सुकून की बात मत कर ऐ ग़ालिब .... बचपन वाला ' इतवार ' अब नहीं आता | शौक तो माँ - बाप के पैसो से पूरे होते हैं , अपने पैसो से तो बस ज़रूरतें ही पूरी हो पाती हैं .. जीवन की भाग - दौड़ में - क्यूँ वक़्त के साथ रंगत खो जाती है ? हँसती - खेलती ज़िन्दगी भी आम हो जाती है .. एक...

Educational Material Distribution to students | Ajay Pandey

Image
Last week I traveled to Saptari to provide educational material to 1102 students of two different schools. Experiences like these make me realize how small things are important in life. These are the schools where previously "Entrepreneurship and self-competency Workshop" was conducted. #anurodhnepal   #hopesofchange   #education4all #qualityeducation   #youth4sdg